SGRR विवि की डीन डॉ सरस्वती काला को सीएम धामी ने किया सम्मानित, योग के माध्यम से हजारों रोगियों को दे चुकी है स्वास्थ्य लाभ

November 19, 2022 | samvaad365

देहरादून। दिनांक 18 नवम्बर को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. (डॉ.) सरस्वती काला को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं नवयोग समिति द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के क्षेत्र में किये गए योगदान के लिए प्रदान किया गया। प्रो. सरस्वती काला विगत 25 वर्षों से निरंतर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए कार्य कर रही हैं और हजारों रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : VIP गेस्ट को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिए संकेत

डीन प्रो (डॉ.) सरस्वती काला का कहना है कि मानव शरीर पंच तत्व से बना है और हम पंचतत्वों से दूर जा रहे हैं। अगर हम पंच तत्वों के करीब रहें तो ज्यादा स्वस्थ रहेंगे। पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश से निर्मित हमारा शरीर जितना प्रकृति के करीब रहेगा उतना ही स्वस्थ और संतुलित रहेगा। ऐसे में प्रकृति और प्राकृतिक चिकित्सा न केवल मनुष्यों को रोगों से लड़ने के योग्य बनाती है बल्कि यह मानव स्वास्थ्य के लिए किफायती एवं सबकी पहुंच वाला उपाय भी है। भारत सरकार का आयुष विभाग स्वयं इसे बढ़ावा दे रहा है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : टनकपुर पहुँचे सीएम धामी ने बाढ़ नियंत्रण कार्यों का किया स्थलीय निरिक्षण

83274

You may also like