सीएम धामी दिल्ली दौरे पर ,पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम ,केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की देंगे जानकारी

November 1, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक बार फिर दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शाम को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के संबंध में प्रधानमंत्री को अपडेट देंगे। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर उन्हें राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को होने वाले समारोह में शामिल होने का न्योता दे सकते हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री पांच नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं। और केदारनाथ में चल रहे प्रथम चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जबकि द्वितीय चरण के कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा वे केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।  वहीं प्रधानमंत्री  के दौरे को देखते हुए सरकार से लेकर मशीनरी तक सभी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम को दिल्ली जा रहे हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –देवभूमि लोक कला उद्दगम चॅरिटेबल ट्रस्ट ने की बेलापुर नंदादेवी मंदिर में माँ भगवती की पूजा, भजनों से मंदिर परिसर हुआ मंत्रमुग्ध

68602

You may also like