सीएम रावत ने कहा कोरोना की तीसरी लहर के पहले ही सरकार की तैयारियां शुरू

May 16, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आज बीजापुर हाउस में हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से 55 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 54 ऑक्सीजन सिलिंडर, पीपीई किट व अन्य सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से भेंट किए गए इस सामान को पहले चरण में चमोली व उत्तरकाशी भेजा जा रहा है। जल्द कुछ और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स व अन्य सामान दूसरे जिलों के लिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फॉउंडेशन की तरफ से इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, सिलिंडर के लिए टेक्नीशियन भी उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।  इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी,  हेमकुंट फाउंडेशन के डायरेक्टर  हरतीरथ सिंह,उत्तराखंड समन्वयक संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

संवाद365

यह भी पढ़े –संत निरंकारी मंडल देहरादून ने किए सीएम रावत को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट

61560

You may also like