अपने हर काम का हिसाब देंगे- सीएम रावत

February 13, 2020 | samvaad365

घनसाली के चामेश्वर महादेव मंदिर में 12 सालों में आयाजित होने वाले महायज्ञ कुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे, सीएम ने सभी स्थानीय लोगों को आयोजन की शुभकानाएं दी. क्षेत्रीय विधायक शाक्ति लाल शाह के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घनसाली क्षेत्र में कृषि विकास की अपार सम्भावनाओं के अनुरूप सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभागों को पर्याप्त धन मुहैया कराया जायेगा. उन्होने कहा कि सरकार ने इन वर्षो में एक भी घोटाला नही होने दिया है, यदि भ्रष्टाचार की कोई शिकायत सामने आयी तो ऐसे शासकीय कर्मी के खिलाफ कडी कार्यवाही कि जायेगी.

मुख्यमंत्री ने शिवपुरी महड़ के निकट नील एवं नैलचामी नदियों के संगम पर 93 लाख रूपये लागत से घाट निर्माण की घोषणा की उन्होने थात से खैट तक सड़क निर्माण की घोषणा की है. 4 किमी कोट चैंदार मोटरमार्ग एवं पोखार गेंवली मोटरमार्ग निर्माण की भी घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विधायक शाक्ति लाल शाह ने मुख्यमंत्री को बताया कि क्षेत्र में लगभग डेढ दर्जन नहरे एवं गूल  है जिनकी मरम्मत की जानी आवश्यक है. जिस पर मुख्यमंत्री ने पूर्ण आश्वासन दिया. मन्दिर समिति के अध्यक्ष यशवन्त गुसांई एवं मेला समिति के अध्यक्ष मोर सिंह रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ीः रंग लाई ग्रामीणों की मेहनत खुद तैयार कर ली सड़क

46680

You may also like