दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र… किया रावण का पुतला दहन

October 9, 2019 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को परेड ग्राउण्ड में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की पूर्जा अर्चना की. तत्पश्चात् रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा का पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. रावण अधर्म का प्रतीक था जिसका विनाश हुआ. उन्होंने कहा कि दशहरा भारतीय परंपरा का भी पर्व है.

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने दशहरे की बधाई देते हुए सभी से देहरादून को प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने का भी संकल्प लेने को कहा. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिये बहुत ही नुकसान दायक है. इससे मुक्ति पाना समाज के व्यापक हित में है.

(संवाद 365/ किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रों की धूम… लेहड़ा देवी मंदिर में लगता है भक्तों का तांता

42331

You may also like