पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव क्षेत्रों में पहुंचेगी संचार सुविधा, DM ने दिए कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश

June 19, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के चीन व नेपाल सीमा से सटे दूरस्थ गांव क्षेत्रों में संचार सुविधा पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। रिलायंस जिओ कंपनी के माध्यम से संचार विहीन ऐसे सभी दूरस्थ गांव क्षेत्रों को कैनेक्टिविटी से जोड़े जाने हेतु कार्य किया जा रहा है और जल्द ही यहां पर लोगों बेहतर संचार सुविधाएं मिलेंगी।

जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से जिओ कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेते हुए नेटवर्क विहीन गांव क्षेत्रों में संचालित कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कंपनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दी गई है, उनको तत्काल स्थापित करना सुनिश्चित करें। कहा कि ऊपरी क्षेत्रों या किसी विवाद वाले स्थानो पर प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है, तो उसकी जानकारी संबधित एसडीएम को दें। इसमे हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने संचार व्यवस्था से जुडे कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश जीओ कम्पनी के अधिकारियों व उपजिलाधिकारी धारचूला को दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट वह उन्हें भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें व मानसून काल को देखते हुए दारमा वैली में 01 सप्ताह के भीतर टावर लगाना सुनिश्चित करें।

जिओ कंपनी के अधिकारी ने वीसी में उनके द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिओ कंपनी के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के साथ ही शीघ्रतिशीघ्र ही अवशेष कार्य को मानसून काल से पूर्व करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे प्रत्येक कार्य की रिपोर्ट उन्हें भी प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

साथ ही यही भी अवगत कराना है कि जनपद के सीमांत क्षेत्रों में नेटवर्क व्यवस्थाो लेकर यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड टेलिकम्युनिकेशन विभाग भारत सरकार से आए एडमिनिस्ट्रेटर हरि रंजन राँय, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के निदेशक अमित सिन्हा, डिप्टी डारेक्टर अरूण वर्मा विगत माह फरवरी में धारचूला पहुंचे थे। उन्होंने भी संचार व्ववस्था को लेकर कंपनियों को इस दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी केके रोशो, एसडीएम अनुराग आर्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय भगवत प्रसाद पाण्डेय समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें-  कांग्रेस नेता इन्द्रपाल आर्य ने बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार से की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग

77349

You may also like