कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया दून हॉस्पिटल में कोरोना वार्डों का निरीक्षण

March 16, 2020 | samvaad365

देहरादून: पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस से लड़ने की उत्तराखंड सरकार की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अपनी टीम के साथ दून हॉस्पिटल पहुंचे। सबसे पहले धस्माना हॉस्पिटल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचे और वहां उपस्थित आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों से पूछा कि कोरोना की जांच के लिए क्या व्यवस्था है? डॉक्टर ने बताया कि जांच के लिए एक पृथक लैब बनाई गई है व दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं। इसके बाद धस्माना डिप्टी सीएमएस डॉक्टर खत्री के कक्ष में गए लेकिन वे मौजूद नहीं थे तो धस्माना नर्सिंग स्टाफ के साथ हस्पताल में बनाये कोरोना आइसोलेशन वार्ड में गए और वहां भूतल में  भर्ती एक निजी शिक्षण संस्थान में पड़ने वाले एक छात्र व एक छात्रा जो संदिग्ध पाए गए हैं और उनकी जांच चल रही है से मिले व उसके पश्चात प्रथम तल पर बने आइसोलेशन वार्ड में गए जहां कोरोना संक्रमित आईएफएस ट्रेनी भर्ती हैं, धस्माना ने उनके इलाज के बारे में वहां के स्टाफ से जानकारी ली और पूरे आइसोलेशन वार्ड की स्थिति के बारे में भी मालूमात की। स्टाफ ने बताया कि भर्ती मरीज की जांच रिपोर्ट आने पर लंग्स विशेषज्ञ ने इलाज शुरू कर दिया है व मरीज की स्थिति अब स्थिर है। स्टाफ ने बताया कि आपातकाल के लिए दो बैड वेंटिलेटर के साथ तैयार रखे गए हैं।

हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए धस्माना ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में जिस स्तर की तैयारियां होनी चाहिए वो तैयारियां नहीं हैं , उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का पिछले वर्ष फैले डेंगू का अनुभव बहुत बुरा है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान देहरादून समेत राज्य भर में डेंगू से गयी। धस्माना ने कहा कि एक पूरी डक्टरों व स्टाफ की टीम चौबीसों घण्टे हॉस्पिटल में तैनात रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना आइसोलेशन वार्ड में आईसीयू व वेंटिलेटर बैड की संख्या ज्यादा होनी चाहिए तथा एक एमएस स्तर का अधिकारी कोरोना के लिए समर्पित रूप से तैनात रहना चाहिए। धस्माना ने कहा कि वे शीघ्र इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी हैं से बातचीत करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: दिल्ली दंगों का शिकार हुए दलवीर के घर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री… परिवार को सौंपा 5 लाख का चेक

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: कोरोना के प्रति सोच फाउंडेशन ने चलाया अभियान… लोगों को किया जागरूक

संवाद365

47800

You may also like