पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर विवाद, चारधाम के तीर्थ-पुरोहितों ने दी ये चेतावनी

January 23, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया में दिए अपने एक बयान में कहा की यदि चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड अस्तित्व में होता तो राज्य सरकार को पैसों के लिए यु दर दर न भटकना पड़ता और बोर्ड से जो आय प्राप्त होती उसी से जोशीमठ का पुनर्निर्माण किया जा सकता था। उनके इस बयां पर चारधाम के तीर्थपुरोहितों की महापंचायत ने कड़ी निंदा की और कहा की जोशीमठ जैसे सम्वेदनशील मामले में ऐसे ऊल झुलूल बयान देकर पूर्व सीएम सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है।

आपको बता दें की साल 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का गठन किया गया था और 2020 में ये पूरी तरह से अस्तित्व में आया था।  बोर्ड का लक्ष्य था चारधाम यात्रा को दुरुस्त करना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना। लेकिन बोर्ड के गठन के बाद से ही चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था।

चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम से आग्रह किया की वे अपने इस बयान को लेकर माफ़ी मांगे अन्यथा चारोधामों में उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया जायेगा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Haridwar : करोड़ों रूपए का घपला कर मुस्लिम संस्था संचालक फरार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश

 

 

85069

You may also like