उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, रुद्रप्रयाग के एक ही गांव में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव मामले

September 3, 2020 | samvaad365

बुधवार को देश में कोरोना के मरीजों की संख्या ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए जहां एक तरफ देश में 82,860 नए कोरोना के मामले सामने आए और 1,062 लोगों ने दम तोड़ा तो वहीं उत्तराखंड में भी बुधवार का दिन कोरोना विस्फोट लेकर आया, देश में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा साढ़े 38 लाख के पास पहुंच चुका है। बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट देखने को मिला, उत्तराखंड में 836 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, 24 घंटों के अंदर आने वाले मामलों में ये संख्या अभी तक सर्वाधिक है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 21,234 हो गई है। अभी भी उत्तराखंड में 6442 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, 24 घंटे में 11 नई मौतों के साथ प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा भी 291 पहुंच चुका है।

वहीं रूद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय के एक नजदीकी गांव में भी कोरोना का विस्फोट देखने को मिला। इस गांव में सुबह कोरोना के 20 पॉजिटिव मामले पाए गए थे, लेकिन दोपहर होते-होते यह संख्या 36 जा पहुंची. जनपद में 29 अगस्त को जयमण्डी का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयमण्डी क्षेत्र से 90 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए जिसमे से 36 सैंपल पॉजिटिव आये हैं। सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वार्ड, कोटेश्वर में भर्ती कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि जयमण्डी क्षेत्र को कन्टेनमेंट घोषित कर दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि जयमण्डी में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए भेज दी गई है.

बुधवार का दिन देश के कोरोना आंकड़ों में सबसे बड़ा उछाल भरा रहा, फिलहाल कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है, तो वहीं अनलाॅक 4 कि प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है ऐसे में सुरक्षित रहना लोगों के लिए जरूरी है और अपनी सुरक्षा भी खुद ही करनी होगी।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, लाइन की चपेट में आए दो संविदा कर्मचारियों की मौत

संवाद365/कुलदीप राणा

53831

You may also like