थराली और देवाल में कोरोना की मार , लोग डर रहे कोरोना टेस्टिंग से , गांवों में बुखार और खांसी जुकाम से ग्रामीण पीड़ित

May 17, 2021 | samvaad365

थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखण्ड के कई गांवों में कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है हालांकि आंकड़ो के लिहाज से अब तक यहां रिकवरी रेट भी ठीक ठाक ही है लेकिन इस अच्छे रिकवरी रेट के पीछे की बड़ी वजह अब भी वही है लोगो का टेस्टिंग के लिए खुद आगे न आ पाना ग्रामीण अब भी कोरोना की सैम्पलिंग को लेकर जागरूक होने की बजाय डर रहे हैं ।अब बात करें आंकड़ो की तो थराली विकासखण्ड में दूसरी लहर की शुरुवात से अब तक यानी लगभग एक माह में कुल 275 लोग कोरोना से संक्रमित हुए इनमें से 159 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं जबकि 119 लोग अभी भी आइसोलेशन में हैं वहीं कोरोना से थराली में  एक ढाई माह की बच्ची की मौत भी हुई है राहत की बात ये है कि थराली से संक्रमण की गंभीर स्थिति के चलते 6 लोगो के साथ ही 3 गर्भवती महिलाओं को आगे  रेफर किया गया है बाकी सभी होम आइसोलेशन में ही रह रहे हैं और जो लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं वे भी अधिकांश घर पर ही रहकर ठीक हुए हैं गांवो की स्थिति की बात करें तो थराली विकासखण्ड के 48 गांवो में से 21 गांवो तक कोरोना अपने पैर पसार चुका है वहीं थराली नगर पंचायत ,ग्वालदम ,तहसील कार्यालय और लोक निर्माण विभाग के दफ्तरों तक कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है  ,वहीं देवाल विकासखण्ड में कोरोना के 73 केस हैं जिनमे से 15 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 68 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं राहत की बात ये है कि यहां से किसी को भी अभी तक रेफर नही किया गया । हालांकि कोरोना संक्रमण से इस विकासखण्ड में 2 लोगो ने अपनी जान भी गंवाई है यहां भी 42 में से 14 गांवो में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है ।

 

अब बात करते हैं नारायणबगड़ विकासखण्ड की तो यहां अब तक कोरोना के कुल 214 मामले सामने आए हैं जिनमे से 92 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं वहीं 139 लोग अभी भी आइसोलेट हैं यहां भी 14 गांव इस समय संक्रमण की जद में हैं और एक ही दिन में 41 कोरोना पॉजिटिव आने से यहां के डुंगरी गांव को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है राहत की बात ये है कि इस विकासखण्ड में अब तक कोरोना ने किसी की जान नही ली है यहां से भी 3 व्यक्तियों को कोविड केअर सेंटर रेफर किया गया है ,कुल मिलाकर थराली विधानसभा के इन तीन विकासखंडों में दूसरी लहर में कोरोना के कुल 566 मामले आये हैं जिनमे से 266 लोग इस संक्रमण से उबर भी चुके हैं और आज की तारीख तक प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक 326 लोग आइसोलेशन में रह रहे हैं तीनो विकासखंडों से कुल 12 लोगो को होम आईओलेशन से निकालकर रेफर करने की नोबत आयी है।

यह भी पढे़ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले ,केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर सीएम रावत ने की जन कल्याण की कामना

 

 

 

 

61584

You may also like