रामनवमी में कोरोना का खासा असर , मंदिरों में फीकी पड़ी रौनक

April 21, 2021 | samvaad365

आज रामनवमी का पावन पर्व हैं लेकिन कोरोना के दौर में रामनवमी की रौनक फीकी रही बेरिनाग में पांखू के न्याय की देवी  कोटगाड़ी में स्थित विख्यात न्याय की देवी भगवती माता के मंदिर में नवरात्र पर्व पर आज अष्टमी के दिन भब्य मेला लगता हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव से आज मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की खासा रौनक देखने को नहीं मिली । केवल स्थानीय श्रद्धालुओं  ही श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे।इस बार बाहरी जगहों से कोई श्रद्धालु दर्शन करने नहीं पहुंचे। थल तहसील प्रशासन की तैनाती में लोगों को सरकार की गाइड लाइन के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करने के बाद मास्क पहनने के साथ बारी बारी से लोगों को शक्ति स्थल के दर्शन कराये गए।

संवाद 365, डेस्क

यह भी पढ़ेउत्तराखंड में जारी नई गाइडलाइन,अब नाईट कर्फ्यू होगा शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक

60676

You may also like