COVID-19: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 958

June 1, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम को पॉजिटिव आए मरीजों की कुल संख्या 52 हो गई थी जिससे संक्रमितों की संख्या 958 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों से कुल 993 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 335 सैंपल टिहरी जिले के, 214 हरिद्वार, 99 यूएस नगर के सैंपल हैं।वहीं अबतक 200 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी राज्य में कुल 720 कोरोना संक्रमित मामले एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 190,535 हो गई है। वहीं 91,819 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वाले कुल लोगों की संख्या 5394 है।

बहरहाल, 1 जून से देश में लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत हो गई है। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश सोमवार 1 जून से पूरे देश में लागू हो गए हैं जो 30 जून तक जारी रहेंगे। लॉकडाउन पांच को अनलॉक-1 नाम दिया गया है। लॉकडाउन के पांचवे चरण में सरकार ने काफी हद तक ढील दी है। जिसके चलते सोमवार को सड़कों पर लम्बे सन्नाटे के बाद चहल-पहल देखने को मिली

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: काली पट्टी बांधकर विद्युत विभाग के कर्माचारियों ने किया विरोध

संवाद365/काजल

50425

You may also like