कॉर्बेट पार्क में कर्फ्यू का असर गायब ,सफारी का आनंद लेते दिखें पर्यटक

April 18, 2021 | samvaad365

भले ही आज पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा हो, लेकिन कॉर्बेट पार्क में कर्फ्यू का असर नहीं दिखाई दिया। कर्फ्यू के बीच ही पर्यटक सफारी का आनंद करते हुए दिखाई दिए.बता दें कि आज पूरे प्रदेश में कर्फ्यू जिसको लेकर प्रदेश के सभी संस्थान आज पूर्ण तरीके से बंद हैं, जिसमें वाहनों की आवाजाही भी पूर्ण तरीके से बंद है। लेकिन कॉर्बेट पार्क में कर्फ्यू में ही पर्यटक सफारी का आनंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दे कॉर्बेट पार्क में आज सुबह की पाली में बिजरानी जोन में 15 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी पर लेकर गई। बिजरानी जोन में ही शाम की पाली में 4 जिप्सीयां पर्यटकों को शाम की पाली में लेकर गई।वही कोर्बेट पार्क के मुख्य जोन ढिकाला में 13 जिप्सियां पर्यटकों को नाइट स्टे के लिए लेकर गई और 3 कैंटर डे विजिट भ्रमण पर गए जिसमें 25 लोग सवार थे।वही झिरना में 8 जिप्सियां सुबह की पाली में पर्यटकों को सफारी पर लेकर गयी,वहीं कोलकत्ता से भ्रमण पर अपने परिवार के साथ आई पर्यटक प्रियंका ने कहा कि कर्फ्यू चल रहा है, अच्छा तो नहीं लग रहा है।लेकिन जब टिकट बनाया था तो पता नहीं था कि आज कर्फ्यू होगा। उन्होंने कहा लेकिन आज जिप्सियां कम है, तो लग रहा है। कि टाइगर साइटिंग हो सकती है।बता दें कि जब देर शाम ये आदेश आया तो उसको लेकर पर्यटन कारोबारियों के साथ ही पर्यटकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि आज कर्फ्यू के दिन कॉर्बेट पार्क सफारी के लिए खुलेगा या नही खुलेगा। पर जैसे ही सुबह पर्यटकों को लेकर जिप्सियां गेट पर पहुंची तो उन्हें जाने दिया गया। वही इस विषय में कोर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आज सुबह बिजरानी जोन में 15 जिप्सीया पर्यटकों को सफारी पर लेकर गई, जिसमें 66 भारतीय पर्यटकों के साथ ही एक विदेशी पर्यटक थे। शाम की पाली में 17 भारतीय पर्यटक थे।

संवाद365(डेस्क)

60590

You may also like