बादल फटने से चमोली में नुकसान… दर्जनों वाहन मलबे में दबे… जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

September 7, 2019 | samvaad365

चमोली: जोशीमठ के गोविंदघाट में भारी अतिवृष्टि और बादल फटने से बरसाती नाले ने काल बनकर तबाही मचा दी, करीब एक से डेढ़ दर्जन वाहन  मलबे की चपेट आ गये हैं, जबकि  गोविंदघाट की मुख्य पार्किंग स्थल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही की डेक्कन कंपनी का हेलीपैड और उसमें खड़े चौपर इस नाले की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पूरी  घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एसडीआरएफ प्रशासन की टीम मौके पर राहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई है। 100 मीटर हाईवे मलबे की चपेट में है। वहीं जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया घटना का जायजा लेने मौके के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं बद्रीनाथ मोटर मार्ग पीपलकोटी पागल नाला गोविंदघाट लामबगड़ में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।

इस साल मानसून सत्र चमोली जिले के लिए घातक रहा है। चमोली जिले के अलग अलग क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाओं ने यहां के लोगों की कमर तोड कर रख दी है। भले ही प्रशासन मौके पर मुश्तैदी जरूर दिखाता है लेकिन उसके बाद आपदा पीडितों को उनके हाल पर छोड़ देता है।

यह खबर भी पढ़ें-पांच सितारा होटल में डिश की लॉन्चिंग… युरोपियन अंदाज में डिश को किया गया प्रस्तुत

यह खबर भी पढ़ें-लगातार पैर पसार रहा है डेंगू… मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

संवाद365/पुष्कर नेगी

41233

You may also like