दीपक रावत ने लिया कुंभ 2021 सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन जैमर का डेमोंस्ट्रेशन

November 28, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले में सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने के लिए मेला प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. मेला क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों पर अवैध रूप से कोई ड्रोन ना उड़ सके इसके लिए मेला प्रशासन ड्रोन जैमर का प्रयोग करेगा. भल्ला स्टेडियम में मेला अधिकारी दीपक रावत की मौजूदगी में एंटी ड्रोन जोन में काम आने वाले ड्रोन जैमर का डेमोंसट्रेशन किया गया.  डेमोंसट्रेशन में दूसरे स्थान से ड्रोन को उड़ा कर उसे डिटेक्ट किया गया. जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर तरह की तकनीक का उपयोग कुंभ मेले के दौरान किया जाएगा. मेले में स्नान घाट सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास कोई ड्रोन उड़ाकर नुकसान ना पहुंचा सके इसके लिए ड्रोन जैमर लगाए जाएंगे और भी कंपनियों का डेमो लिया जाएगा. अमेरिका से आये एंटी ड्रोन कैमरा अधिकारी ने बताया की इस जैमर से हम किसी भी ड्रोन को टैप कर उसको अपनी सीमा में उतरवा सकते है.

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत की जीत

यह खबर भी पढ़ें-बूढाकेदार में मनाई गई मंगशीर दिवाली

संवाद365/नरेश तोमर

43884

You may also like