देहरादून- ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों का किया सम्मान

September 12, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में आज ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों का सम्मान किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की गणेश जोशी ने बताया कि आज पत्रकारिता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. पहले के समय में पत्रकार खबर को खोज कर लाता था लेकिन आज के समय में खबर खुद मिल जाती है. आजकल तो देखने में यह भी मिलता है कि उन खबरों में सच्चाई नहीं होती लेकिन फिर भी उनको अनावश्यक रूप से चलाया जाता है.

वहीं उन्होंने कहा कि आज का जो युग है उसमें बुद्धिजीवी पत्रकारों को आगे आना चाहिए साथी अपने काम को बखूबी निभाना चाहिए क्योंकि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है पर मुझे पूरी उम्मीद है की आल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने मकसद में कामयाब रहेगा ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं उनको वही संयोजक रविंद्र नाथ कौशिक ने बताया ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का यह पहला अधिवेशन नगर निगम के टाउन हॉल में किया गया उन्होंने कहा कि इसमें कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी ने भी शिरकत की उन्होंने कहा कि जब एक संगठन मिलजुल कर काम नहीं करता तो वह टूट जाता है आज मीडिया प्रिंट डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक यूट्यूब सोशल मीडिया इन सब में तब्दील हो चुका है मई उन्होंने कहा कि हमने तीन चार संगठनों को मिलाकर ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन को बनाया है उन्होंने कहा कि अधिवेशन में मुख्यमंत्री जी को शामिल होना था लेकिन उनकी राजनीतिक व्यस्तता के चलते वह शामिल नहीं हो सके।

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें :  30% क्षैतिज आरक्षण जल्द लिया जाएगा सकारात्मक निर्णय- महेंद्र भट्ट

81172

You may also like