Dehradun : कार्य बहिष्कार पर रहा बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तराखंड, सिविल कोर्ट परिसर में की नारेबाजी

November 18, 2022 | samvaad365

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा न्यायिक अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर रहे। देहरादून में सिविल कोर्ट कंपाउंड के परिसर में एकत्र होकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की और न्यायिक अधिकारियों के व्यवहार में सुधार की मांग उठाई। अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से न्यायालयों में दिनभर सुनवाई नहीं हो सकी तथा वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं का आरोप है कि न्यायिक अधिकारियों का उनके प्रति दुर्व्यवहार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर के बाहर एकजुट होकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान उत्तराखंड बार काउंसिल के चेयरमैन एमएम लांबा, देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, सचिव अनिल शर्मा आदि ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों को अपना रवैया सुधारना होगा तथा उनकी मांगे पूरी करनी होगी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा

83238

You may also like