देहरादून: CISF और IIRS ने बांटी राहत सामाग्री

April 14, 2020 | samvaad365

देश भर में लॉकडाउन है… पीएम मोदी ने एक बार फिर से अब लॉकडाउन को 3 मई तक भी बढ़ा दिया है. ऐसे उन लोगों का इंतजार अभी और बढ़ गया है जिन्हें खाने पीने की दिक्कतें हो रही थी. लेकिन इसी दिक्कत को दूर करने में पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी जुटी हुई हैं. जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ कई जगहों से आगे बढ़ रहे हैं. तो भला सैन्य और अर्धसैनिक बल कैसे पीछे रहें.

देश के जांबाजों ने फिर से लोगों का जिम्मा उठाया है. देहरादून में सीआईएसएफ यूनिट ओएनजीसी और आईआईआरएस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दून के गजवाड़ी क्षेत्र में राशन औश्र मास्क का वितरण किया. इस क्षेत्र में भी कई ऐसे जरूरतमंद थे जिन्हें राशन के मामले में दिक्कतें हो रही थी. और इनकी दिक्कतों को देखते हुए राशन वितरण किया गया. सीआईएसएफ की यूनिट ने करीब 83 पैकेट खाद्य सामाग्री का वितरण किया साथ ही मास्क भी बांटे राहत पाकर लोगों ने देश के इन जाबाजों का और कोरोना के कर्मवीरों का धन्यवाद भी किया. इस राहत सामाग्री में चावल, आटा दाल आलू प्याज, नमक और तेल जैसी मूलभूत चीजें शामिल थी.

सीआईएसएफ की तरफ से अन्य जगहों पर भी इसी तरह से राहत सामाग्री लोगों को दी जा रही है. और उनका कहना है कि आगे भी इस तरह की मदद जारी रहेगी. ताकि मुश्किल की इस घड़ी में देशवासियों को राहत दी जा सके.

(संवाद 365/ ब्यूरो )

कोरोना वायरस पर पीएम मोदी का संबोधन लाइव

#कोरोना वायरस पर #पीएम मोदी का #संबोधन लाइव

Posted by Samvaad365 on Monday, 13 April 2020

यह भी पढ़ें- बागेश्वर: ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है पुलिस

 

 

48579

You may also like