देहरादून: CM ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

November 6, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस साल दिसम्बर अन्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता का टारेगट पूरा किया जाय. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जो कनेक्शन दिये जा रहे हैं, उसमें निर्धारित मानकों का पूरी तरह से पालन हो और जिलाधिकारी इसकी नियमित निगरानी भी रखें.

बैठक में मौजूद मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि जो नये कनेक्शन दिये जा रहे हैं, इससे डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ जायेगा। प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता में कमी न हो इसके लिए जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण और संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किये जाएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में तेजी लाने के लिए ठेकेदारों की संख्या बढ़ाने की बात भी मुख्य सचिव ने कही.

बैठक में सचिव नितेश झा ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के ग्रामीण क्षेत्र में 14.26 लाख कनेक्शन दिये जाने हैं। जिसमें से 3.53 लाख कनेक्शन दिये जा चुके हैं। जिसमें से पिछले 06 महीने में 1.36 लाख कनेक्शन दिये गये। उनहोंने बताय़ा की इस साल चमोली, देहरादून और बागेश्वर में हर घर में पानी पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, अपर सचिव श्री आशीष जोशी, जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी के साथ साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री निशंक ने किया PRSI चैप्टर देहरादून की पुस्तक का विमोचन

55687

You may also like