देहरादून: बारिश में भी दून एक्सपो नेशनल हैंडलूम में लगी लोगों की भीड़

January 7, 2020 | samvaad365

देहरादून: परेड ग्राउंड में नेशनल हैंडलूम के मेले में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बारिश होने के बावजूद भी भीड़ उतनी ही देखने को मिली जितना रोज़ रहती है। मेला अधिकारी के.सी चमोली ने मेले की रौनक वैसी ही बना रखी है जैसा मेला प्रथम दिन से देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते सभी स्टॉलों पर वाटरप्रूफ टेंट लगे हुए है ताकि स्टॉल वालों को कोई भी परेशानी न हो और वह अपना स्टॉल सही से चला पाए। इस मेले में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है चाहे बारिश हो या धूप मेले की रौनक वैसी ही छाई हुई है। फ़ूड स्टॉल पर भी लोग मूंग की दाल की पकोड़ी का लुत्फ उठा रहे हैं, बारिश और पकोड़ी किसे नहीं पसंद होती। इस मेले में लोग खरीदारी के साथ खाने पीने का भी खूब आनंद ले रहे हैं। देश के अलग अलग राज्यों से लगे हुए फ़ूड स्टॉल लोगों को बहुत भा रहे है। खाने के स्टालों की व्यवस्था भी बहुत ही अच्छे से की गई है ताकि लोगों को खाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। देहरादून का यह मेला लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और लोग इस मेले को बहुत ही पसंद कर रहे है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक इस मेले में नज़र आ रहे है। 25 दिसंबर से शुरू हुआ यह मेला 12 जनवरी तक चलेगा। मेले में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किए गए है जिसमें पहाड़ी कल्चर का खूब जमकर प्रदर्शन हुआ है और इस प्रोग्राम से देश के युवाओं को भी संदेश मिला कि वह अपना कल्चर बरकरार रखें। दून के सभी लोग इस मेले का जमकर मजा ले रहे है। लोगों को खरीदारी कर आनंद महसूस हो रहा है। महिलाओं की साड़ी से लेकर बच्चों के सुंदर सुंदर कपड़े सभी उपलब्ध है इस मेले में और लोगों को मौका मिल रहा है अलग अलग राज्यों के कपड़े खरीदने और खाना खाने का। तेज़ बारिश होने के कारण सफाई कर्मी भी लगातार सफाई में लगे रहे ताकि किसी भी व्यक्ति को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

यह खबर भी पढ़ें-व्यक्तित्व के समग्र विकास में खेलों का बड़ा महत्व: निशंक

संवाद365/किशोर रावत 

45271

You may also like