देहरादून- ईएमआई कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था उत्तराखंड ने मनाया अपना स्थापना दिवस

October 17, 2022 | samvaad365

16 अक्टूबर रविवार को ईएमआई कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था उत्तराखंड ने अपना चतुर्थ और ईएमआई कोर का 80 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया.

इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से सेवानिवृत्त, सेवारत सैनिक अभियंताओं और उनके परिजनों को सादर आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने अपने मित्रों सहयोगी और उनके साथ बिताए जीवन की खट्टी मीठी यादों को अपने परिवार के साथ साझा किया। इस मौके पर ईएमई कोर के उन 10 वरिष्ठ सैनिक अभियंताओं, वर्ष 2021-22 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण होनहारों, प्रतिभावान छात्र छात्राओं, केंद्रीय और प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा क्लास वन अधिकारी में चयनित युवाओं, उत्कृष्ट सेवा देने वाले सेवानिवृत्त सैनिक अभियंताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उत्तराखंड लोक संगीत कला रंगमंच के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। संस्था के संस्थापक और संरक्षक वेटर्न आर एन असवाल ने सरकार से कहां की संस्था ने पूर्व में पत्राचार के द्वारा प्रदेश सरकार से अपील की है कि यदि प्रदेश सरकार देव वीरभूमि में हमारे पूर्वजों की धरोहर विरासत पर्यावरण की रक्षा भय मुक्त व सुरक्षित वातावरण देने की इच्छा शक्ति रखती है तो प्रदेश में शीघ्र सख्त भू कानून लागू किया जाए.

इसके अलावा सेवानिवृत्त सैनिकों का कहना है कि प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक सेवा परीक्षाओं में अनियमितताएं भ्रष्टाचार में लिप्त बेईमान व अनुशासन हीन अधिकारियों, कर्मचारियों और इस घोटालों में लिप्त नेताओं और उनके सगे संबंधियों व परिचितों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पूर्व सैनिकों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग उठाई है ताकि बेरोजगार शिक्षित युवाओं को न्याय मिल सके.

(संवाद 365, नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-  हरिद्वार में ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की कोर कमेटी की हुई बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

82209

You may also like