देहरादून- वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर युवाओं के लिए प्रदर्शनी का आयोजन, कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया उद्घाटन

July 15, 2022 | samvaad365

वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर आज उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी ने युवाओं को कौशल विकास से जुड़ने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया.  इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  राज्य के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया.

वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के मौके पर उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन ने उत्तराखंड के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने के लिए राजधानी देहरादून मैं एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के कई युवाओं ने इस प्रदर्शनी में अपने कौशल को प्रदर्शित किया औद्योगिक क्षेत्रों में सबसे बड़ी सहभागिता रखने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया.

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने कौशल को प्रदर्शित करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा भरे दौर में युवाओं को स्किल्ड बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है जिसके लिए सरकार पिछले 3 महीने से कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार कई ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्किल्ड बनाने पर जोर दिया जाएगा. सरकार की प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्किल किया जाए ताकि इन युवाओं को आत्म निर्भर बनने और स्वरोजगार करने में मदद मिल.

औद्योगिक इकाइयों में सबसे बड़ी सहभागिता रखने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पिछले दो-तीन सालों में लगातार घट रहे आवेदनों पर भी सरकार ही नजर है कौशल विकास मंत्री सौरव बहुगुणा ने कहा की राज्य में 154 आईटीआई है जिनमें से 24 आईटीआई ऐसी है जिनको वर्ल्ड बैंक द्वारा आधुनिक बनाया जा रहा है जिसमें अन्य आईटीआई की अपेक्षा बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे आने वाले दिनों में औद्योगिक शिक्षण संस्थान में बाकी लोगों की संख्या को बढ़ाने के लिए मदद मिलेगी साथ ही आने वाले दिनों में शिक्षण संस्थानों से निकलने वाले सभी छात्रों को बेहतर से बेहतर रोजगार औद्योगिक इकाइयों में दिए जाएंगे. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राएं भी प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जॉब में जाने को लेकर पूरी तरह से उत्साहित हैं.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें- देहरादून में अक्षय पात्र की विशाल रसोई का शुभारंभ, सीएम समेत मौजीद रहे हंस फाउंडेशन के संस्थापक

78487

You may also like