देहरादून: कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जानकारी देने पर सरकार का जोर, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

January 6, 2021 | samvaad365

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मंगलवार को सचिवालय में कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन की गाईडलाईन के अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन का पूरा प्रोसेस जन जन पहुंचाने के लिए इसका पूर्ण प्रचार प्रसार किया जाए। इसके साथ ही, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और टीकाकरण स्थलों की निगरानी हेतु भी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए.

टीकाकरण स्थलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और  पंजीकरण और टीकाकरण के संदेश को दूर दराज के क्षेत्रों में इलेक्शन की तर्ज पर बी.एल.ओ. आदि द्वारा  देने के निर्धेश अधिकारियों को दिए गए.

मुख्य सचिव ने टीकाकरण स्थलों में बिजली, पानी सहित वेटिंग रूम में टॉयलेट आदि की व्यवस्था होने के भी निर्देश दिए.

टीकाकरण की व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी और जिला चिकित्सा अधिकारियों की होगी. कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और टीकाकरण स्थलों के चिन्हीकरण में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. बैठक में बताया गया वैक्सीनेशन हेतु प्रत्येक जनपद द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी हैं. प्रत्येक जनपद में 10 बूथों में 8 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय रखा गया ‘केदारखण्ड’

57293

You may also like