Dehradun: डांडी काठी क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया जागर संरक्षण दिवस, 17 विभूतियों को किया सम्मानित

September 18, 2022 | samvaad365

देहरादून के नगर निगम स्थित टाउन हॉल में डांडी काठी क्लब द्वारा जागर सरंक्षण दिवस मनाया गया। सामाजिक संस्था “डांडी-कांठी क्लब” द्वारा आयोजित जागर संरक्षण दिवस 17 सितम्बर को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्मदिवस के अवसर पर 2016 से लगातार मनाती आ रही है और इस बार ये दिवस पांचवी बार मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल , रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ, मसूरी विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा प्रवक्ता रबिन्द्र गुजरान, गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी सहित तमाम कलाकारों ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में प्रदेश के साहित्यविद एवं प्रदेश की लोक संस्कृति के ध्वजवाहक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अफसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग विधाओं में पारंगत कुल 17 विभूतियों को “राज्य वाद्य यंत्र सम्मान-2022” से सम्मानित किया गया। वहीं जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने डांडी काठी क्लब को शुभकामनाएं देते हुए कहा के वे बहुत ही सहरानीय कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में डॉ. अतुल शर्मा जनकवि, दिनेश उनियाल गायक, गीता उनियाल अभिनेत्री, राजेश मालगुडी अभिनेता, कल्पना चौहान गायिका, अमित बी कपूर संगीतकार, राजेश जोशी हास्य कलाकार, रमेश रावत लाइफ केअर लैब, नीलिमा गर्ग मुख्य महा प्रबंधक जल संस्थान, संदीप सिंघल एमडी UJVNL, चंद्रमोहन सेमवाल, स्व. एसपीएस नेगी, खन्ता मिस्त्री पारंपरिक जागरी, प्रेमदास ढोली, भक्त भगवान दास ढोली, प्रेमदास, येचकू दास आदि को सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए “डांडी-कांठी क्लब” समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करते आ रहे हैं जिससे की उत्तराखंड की संस्कृति को विश्व स्तर तक पहुँचाया जा सके।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : Uttarakhand: रामनगर में बाघ की दहशत से सहमे लोग, वीडियो हो रहा वायरल

81356

You may also like