Dehradun: देखें नाली में डूब रहे व्यक्ति की पुलिस ने कैसे बचाई जान !

September 1, 2022 | samvaad365

देहरादून में बुधवार को चीता 40 करनपुर थाना डालनवाला जनपद देहरादून के कॉन्स्टेबल ईश कुमार व कॉन्स्टेबल मनोज व पी0 आर0डी0 जवान चंदन सिंह को सूचना मिली कि रायपुर रोड सर्वे चौक से आगे एक व्यक्ति गंदे नाले में गिरा है, जो डूब रहा है। नाले में गिरे व्यक्ति को आस पास से गुजर रहे लोग भी व्यक्ति को नाले से बाहर निकालने में असमर्थ दिखाई पड़ रहे हैं तथा कुछ लोग नाले में गिरे व्यक्ति को यु ही अनदेखा कर वह से चलते बन रहे है। सूचना मिलने पर चीता पुलिस मौके पहुंची और उस व्यक्ति को गंदे नाले से बाहर निकाला तथा उसे प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि अगर 2 मिनट की देरी हो जाती तो यह व्यक्ति मर सकता था। चीता कर्मचारियों द्वारा तत्परता से किए गए कार्य से उक्त व्यक्ति की जान बच गयी। उक्त संपूर्ण घटना करणपुर चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों के लिए कही ये बात

80736

You may also like