देहरादून- सरकारी निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई ?

July 14, 2021 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे कई मामले हैं जिनमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की देखने में आई है लगातार ऐसी तमाम दुर्घटना हो रही है लेकिन इन मामलों में अभी तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई है.

हाल में बड़ासी पुल की अप्रोच रोड टूटी थी जिमसें 3 अभियंताओं को सस्पेंड कर दिया गया था हालांकि एक अभियंता के निलंबन पर सवाल भी खड़े हुए.

अब सवाल उठ रहे हैं की जब बड़ासी पुल मामले में  निर्दोष अधिकारी भी नाप दिए गए तो अन्य मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.

आपको बताते हैं की किन-किन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठे लेकिन उनपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

1- लच्छीवाला में बने फ्लाई ओवर  पर अप्रोच रोड का एक बड़ा हिस्सा और दीवारे टूट गयीं. निर्माण कार्य पर निम्न स्तर का काम होने का मामला भी सामने आया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं.

2- कौड़ीयाला में पुल टूटा और कई लोगों की मौत भी हुई , पर कोई कार्रवाई नहीं.

3- मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग टूटी पर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं.

4- चार धाम यात्रा रोड पर बहुत मात्रा में दीवारें टूटी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं

5- और ताजा मामला देहरादून के प्रेमनगर का है जहां मात्र 6 माह पहले बनाई गयी पक्की दीवार टूट गयी, जिसकी चपेट में आ कर चार दुकानें टूट गईं. लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  लोकपर्व हरेला पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत के आयोजन कार्यक्रम में सीएम धामी पधारे, सभी से की पेड़ लगाने की अपील

63754

You may also like