13 जिले-13 डेस्टिनेशन थीम से सजी एयरपोर्ट की दीवार

April 28, 2023 | samvaad365

जी 20 के आगामी कार्यक्रम और विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र की दीवारों और पार्क को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। यह काम काफी हद तक पूरा किया जा चुका है और खासकर एयरपोर्ट की दीवारें नए रूप में मन को मोह रही हैं।वारों पर प्रदेश के 13 जिले, 13 डेस्टिनेशन की थीम पर पेंटिंग कराई गई है। गुरुवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सुंदरीकरण के कार्यों का जायजा लिया। उपाध्यक्ष तिवारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम समेत अन्य थीम की पेंटिंग बेहतर ढंग से तैयार की गई हैं।

उत्तराखंड धरोहरों से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान-
जी-20 सम्मेलन में देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों को एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रदेश के 13 जनपदों की झलकियां एयरपोर्ट की दीवारों पर नजर आएंगी। पर्यटकों को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में स्थित प्रसिद्ध मंदिर, स्थान आदि की जानकारी भी होगी। इसको लेकर प्रशासन के स्तर से जी-20 सम्मेलन से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस कलाकृतियों में चारधाम के साथ ही सुरकंडा माता मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, डोबरा चांठी पुल, ओली स्थित आइस स्केटिंग के दृश्य, टिहरी झील, चंद्रबदनी मंदिर, राष्ट्रीय पार्क में विभिन्न पशुओं के चित्र, होम स्टे के साथ ही हर जनपद के विश्वविख्यात मंदिर ,सभ्यता, आदि को बखूबी दर्शाया गया है । उन्होंने इस कार्य में लगे कारीगरों की बेहतरीन कलाकारी को लेकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

अंकिता कुमाई

यहा भी पढ़े-उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर की हत्या कर दी गई

87858

You may also like