UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी खबर, पेपर प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान की सीसीटीवी फुटेज गायब

August 10, 2022 | samvaad365

देहरादून : UKSSSC पेपर लीक मामला गहराता ही जा रहा है. बता दें कि इसमे  कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही कई सफेदपोश नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं हालांकि एसटीएफ ने अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.  स्नातक स्तर के पेपर लीक मामले में आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पेपर प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान की सीसीटीवी फुटेज आयोग के पास नहीं है वो गायब हो गया है जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं

मिली जानकारी के अनुसार यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी ने पूछताछ में एसटीएफ को दी है। वहीं प्रिंटिंग प्रेस की ओर से फुटेज आयोग को देने की बात कही जा रही है। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही आयोग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। क्योंकि इसमे कइय़ों की मिली भगत की बू आ रही है. बिन मिली भगत के ये संभव नहीं।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पेपर का ब्लूप्रिंट बनने से लेकर छपने तक कहीं सेंध लगी थी। ऐसे में आरोपितों से पूछताछ के बाद लगातार कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। सोमवार को आयोग के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक रहे नारायण सिंह डांगी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

उनसे पेपर के ब्लूप्रिंट से लेकर प्रकाशन, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने व उनके अधीनस्थ अन्य कर्मचारियों के बारे में करीब पांच घंटे पूछताछ की गई। एसएसपी ने कहा कि कहीं न कहीं आयोग की लापरवाही भी सामने आ रही है।

आपको बता दें कि इस पेपर लीक मामले में सबसे ज्यादा चर्चाओं में उत्तरकाशी जिला है जहां कई अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा पास की और नौकरी लगे। खबर है कि इसमे कई जनप्रतिनिधि शामिल हैं जिसमे पंचायत सदस्य और एक

सूत्रों के अनुसार, जिले में प्रधान से लेकर कई पंचायत प्रतिनिधि हैं, जिन्होंने पेपर लीक के कारण नौकरी पाई। यही नहीं, उन्होंने अपने करीबियों को भी नौकरी पर लगवाया। जनप्रतिनिधियों ने स्नातक स्तर की परीक्षा में ही नहीं, बल्कि इससे पहले हुई परीक्षाओं में नकल के दम पर नौकरी पाई। अब एसटीएफ की जांच में सामने आ पाएगा कि ऐसे कितने जनप्रतिनिधि हैं. एसटीएफ जल्द उत्तरकाशी जांच के लिए जाएगी.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती रैली के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

79875

You may also like