उत्तराखंड में कोरोना कहर, 24 घंटे में आए 300 से ज्यादा मामले, 3 की मौत, दून में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

August 3, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग अभी भी लापरवाह बने हुए है. ना तो कोई मास्क पहन रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 346 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बड़ी खबर ये भी कि बीते दिन 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इनमें से एक मौत एम्स ऋषिकेश, एक महंत इंद्रेश अस्पताल और एक मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। वहीं 24 घंटे में 85 लोग ठीक होकर घर लौटें।

बीते 24 घंटे में देहरादून में 188, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में 08, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी में 07-07, उधम सिंह नगर में 06, बागेश्वर और चमोली में 5-5, रुद्रप्रयाग में 03, चंपावत में 02 और पिथौरागढ़ में एक नया मामला सामने आया है।अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1925 हो गया है, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें सबसे अधिक देहरादून में 1137 सक्रिय मामले हैं। वही सबसे कम पिथौरागढ़ में 07 सक्रिय मामले है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें : 4600 ग्रेड-पे मामले में लक्खी बाग पुलिस चौकी में तैनात सिपाही बहाल

79410

You may also like