एनसीबी टीम के प्रमुख समीर वानखड़े और एनसीपी नेता नवाब मलिक का वार पलटवार

October 22, 2021 | samvaad365

शाहरूक खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार कई तरह के सवाल एनसीबी की टीम पर उठ रहे हैं एनसीबी टीम के प्रमुख समीर वानखड़े और एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दरसल मुम्बई ड्रग केस में क्रूज पर छापा मारने वाली एनसीबी की टीम के प्रमुख समीर वानखड़े पर भी एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने एनसीबी अधिकारी को सलाखों के पीछे भेजने की चुनौती भी दे डाली है। साथ ही समीर वानखेड़े पर ‘जबरन वसूली’ का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कोरोना लॉकडाउन में पूरा देश अपने घरों में बंद था तब समीर वानखड़े का परिवार मालदीव्स (Maldives) में छुट्टियां मना रहा था।हालांकि इन सभी आरोपों का एनसीबी जोनल प्रमुख समीर वानखड़े ने जवाब देते हुए कहा है कि नवाब मलिक के सभी आरोप निराधार हैं । नवाब मलिक बिना किसी सबूतों के आधार पर उन पर गलत आरोप लगा रहे हैं। साथ ही समीर ने कहा कि वह इन झूठे इल्ज़ामों के खिलाफ न्यायपालिका की मदद लेंगे ।

 

बता दे कि समीर वानखड़े की अगुवाई में एनसीबी ने आर्यन खान के खिलाफ केस बनाया था, जिसके मद्देनज़र कई कोशिशों के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी है। वहीं गुरूवार की बात करें तो एक ओर जहां शाहरूक खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए जेल पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर एनसीबी की टीम ने शाहरूक और अन्नया पांडे की बेटी पर छापा मारा था । अस पूरे मामले को एनसीपी नेता मवाब मलिक फर्जी बताते हुए लगातार एनसीबी  की कार्य़वाही पर सवाल खड़ें करते हुए कई आरोप लगा रहे हैं ।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

 

 

 

 

68173

You may also like