धरने पर बैठे एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के छात्र, फीस बढ़ोतरी पर जताया विरोध

March 15, 2023 | samvaad365

फीस बढ़ोतरी के विरोध में दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस 2018 के छात्र। छात्रो को पांच साल का अतिरिक्त शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है।  इस दौरान कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र गेट पर अडे रहे। शाम के समय धरनास्थल का माहौल ही बदल गया। कुछ बाहरी लोग धरनास्थसल पर आ पहुचें और छात्रों से बदसलूकी की, उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और कॉलेज के गार्डों ने बड़ी मुशकिल से स्थिति संभाला और स्थिति को शांत किया।

पूरा मामला-

छात्रों ने फीस बढ़ोतरी पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि उनका कोर्स समाप्ति की ओर है और बस अब इंटर्नशिप बचति है। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने फीस बढ़ा दी। उन्हें पांच साल का अतिरिक्त शुल्क जमा करने को कहा जारा है। जो तकरीबन 37 लाख तक बनता है। किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इतनी बडी रकम भर माना मुशकिल है। शुल्क न दे पाने की स्थिति पर कॉलेज प्रशासन उन्हें इंटर्नशिप न करवाने की धमकी देते है। उनकी समस्या सुने को तैयार नही।

अंकिता कुमाई

 

यह भी पढ़े-उत्तराखंड देवभूमि में महक रहीं घरो की दहलीज, फूलदेई संक्रांति आज

86394

You may also like