दानपात्र संस्था द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान, 50 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को पहुंचाई राहत सामग्री

January 16, 2023 | samvaad365

देश में ऐसे लाखों लोग है जो इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है। ठंड में एक पतली सी चादर या बिना किसी कपड़े के ही फुटपाथ पर सारी रात ठिठुरने वालों के लिए गर्म कपड़े मिलना किसी संजीवनी से कम नहीं है। ठंड में रात गुजारने वाले बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से इस साल संस्था “दानपात्र” द्वारा ठंड से राहत मिशन 50 लाख नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके माध्यम से “दानपात्र” के 35 हजार से ज्यादा वालंटियर्स द्वारा देश के 100 से अधिक शहरों में लगभग 50 लाख से ज्यादा गरीब ,जरूरतमंद परिवारों तक निःशुल्क गर्म कपड़े , राशन , एवं अन्य जरूरत का सामान पहुँचाया जाएगा संस्था की ओर से हर वर्ष सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बेसहारा लोगों तक गर्म कपड़े , राशन एवं अन्य जरुरत का सामान वितरित कर इनकी मदद के लिए अभियान चलाया जाता है। और इस बार भी यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा यह अभियान 26 नवंबर से 26 फरवरी तक चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत की जा चुकी है और इससे कई बेसहारा परिवारों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है राजस्थान में भी इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है राजस्थान में “दानपात्र” की शुरुआत से लगातार कई बेसहारा , जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही है .

“दानपात्र” क्या है कैसे हुई इसकी शुरुआत ?

संस्था “दानपात्र” एक ऑनलाइन निःशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने ,किताबें ,जूते ,बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है पिछले 4 वर्षों में दानपात्र के माध्यम से लगभग 35 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है देश भर में कार्य कर रही संस्था “दानपात्र” से 35 हजार से ज्यादा वालंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है संस्था “दानपात्र” द्वारा अलग अलग शहरों में सेंटर बनाएं गए है जहां आकर कोई भी ऐप में रिक्वेस्ट डालकर सामान डोनेट कर सकता है “दानपात्र” टीम द्वारा इस सामान को फिल्टर कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है “दानपात्र” देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रहा है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड , 2 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है
संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ नि:शुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों एवम महिलाओं को शिक्षित कर रही है दानपात्र निःशुल्क पाठशाला देश के कई शहरों में हजारों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर शिक्षित कर रही है जिससे आर्थिक परिस्थितियों के चलते जो बच्चें पढ़ नही पाते है वह दानपात्र निःशुल्क पाठशाला के माध्यम से अपने अधूरे सपनों को पूरा कर रहे है ।

इंदौर के साथ साथ अयोध्या मथुरा , बिहार , उज्जैन , भोपाल , सूरत अहमदाबाद , जबलपुर , ओडिशा एवं देश के 100 से अधिक शहरों में “दानपात्र” के माध्यम से किया जा रहा सेवा कार्य

इंदौर के साथ साथ उज्जैन , भोपाल , बिहार , सूरत , मथुरा , ओडिशा जबलपुर , अहमदाबाद एवम देश के 100 से अधिक शहरों में “दानपात्र” के माध्यम से सेवा कार्य कर लोगों की मदद की जा रही है जल्द ही पूरे भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी शुरू किया जाने वाला है दानपात्र .

बेकार कुछ नहीं है

बेकार कुछ नहीं है बस जरुरत है की हमें पता होना चहिये की बेकार सामान को किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है जो लोग पुराने सामान को बेकार समझ कर फेंक दिया करते है उनके लिए “दानपात्र” प्रेरणा है की किस तरह टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके पुराने सामान को रीसायकल कर लाखों लोगो की मदद की जा सकती है उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है

“दानपात्र” टीम द्वारा हाल ही में दिवाली के उपलक्ष्य में मिशन 1 मिलियन पूरा किया गया

दिवाली के उपलक्ष्य में संस्था दानपात्र द्वारा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुँचाने के उद्देश्य से 25 हजार से ज्यादा वालंटियर्स द्वारा देश के 50 से अधिक शहरों में लगभग 10 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े , राशन किताबे एवम अन्य जरूरत का सामान पहुंचाकर उनकी मदद की गई ।

आप भी जुड़ सकते है “दानपात्र” के इस मिशन से

आप भी गर्म कपड़े , राशन डोनेट व अन्य जरूरत का सामान डोनेट करके या वालंटियर के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आप “दानपात्र” के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 ,7828383066 पर संपर्क कर सकते है .

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : धामी सरकार का सख्त नकलरोधी कानून : अब 10 करोड़ के जुर्माने के साथ होगी उम्रकैद ?

84890

You may also like