सोमवार से अजबपुर फ्लाईओवर पर सरपट दौडेंगे वाहन

March 3, 2019 | samvaad365

देहरादून के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी ! सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अजबपुर फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद से दूनवासी इस फ्लाईओवर पर भी सरपट गाड़ियां दौड़ा सकेंगे। वहीं आईएसबीटी के पास  निर्माणाधीन वाईशेप फ्लाईओवर का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है।

जी हां, अजबपुर फ्लाईओवर बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। लम्बे समय से आईएसबीटी से रिस्पना पुल तक लगने वाले जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को फ्लाईओवर के लोकार्पण के बाद इस समस्या से निजात मिल सकेगा। 50 करोड़ रुपये की लागत से बने फोरलेन फ्लाईओवर की लंबाई करीब 900 मीटर है।

तो वहीं आईएसबीटी के पास वाई-शेप फ्लाईओवर का निर्माण भी अपने अंतिम चरण पर है। माना जा रहा है कि मार्च के अंत तक यह फ्लाईओवर भी बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। आईएसबीटी के पास निर्माणाधीन इस फ्लाईओवर के शुरु होने से हरिद्वार रोड की तरफ से सहारनपुर-दिल्ली जाने वाला यातायात ऊपर से ही गुज़र पाएगा। इससे आईएसबीटी के पास लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगा।

देहरादून/पुष्पा पुण्डीर

32985

You may also like