देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने किया पदभार ग्रहण, कहा दिल्ली कमिश्नरी की तर्ज पर पुलिसिंग शुरू की जाएगी

September 5, 2021 | samvaad365

देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने रविवार को अपना पदभार ग्रहण  किया । इस दौरान उन्होनें कहा कि पीड़ित किसी समस्या को लेकर पुलिस के पास आती है ऐसे में उनकी समस्या सुनी जानी बहुत जरूरी है। जनता की समस्या सुनने और उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए रात के लिए ड्यूटी ऑफिसर की तैनाती की जाएगी। ड्यूटी ऑफिसर एसपी या सीओ स्तर का होगा जोकि शिकायत मिलते ही तुरंत उस पर कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा कि राजधानी में दिल्ली कमिश्नरी की तर्ज पर पुलिसिंग शुरू की जाएगी। हर पीड़ित को न्याय मिले यह उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जनता की सेवा करना है क्योंकि जनता सत्य के साथ रहती है। शिकायतकर्ता अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आते हैं क्योंकि उनका अधिकारियों के प्रति अच्छी सोच और व्यवहार रहती है, लेकिन यदि थाने में पीड़ित की शिकायत नहीं सुनी जा रही है तो ऐसे में कार्रवाई की जाएगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-टीचर ऑफ द ईयर 2021’’ कार्यक्रम में प्रदेश के कुल 118 शिक्षक और चार विश्वविद्यालय के कुलपतियों को किया सम्मानित

65862

You may also like