लंबगांव में दो सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

July 5, 2022 | samvaad365

नगर पंचायत लंबगांव की दो सूत्रीय मांग के निराकरण को लेकर स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने लंबगांव बाजार में शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर पंचायत लंबगांव में सड़कों की खराब स्थिति और झूलते विद्युत तारों के कारण खतरा बना है, लेकिन संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहे। इस मौके पर नपं अध्यक्ष भरोसी देवी रांगड़ के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने तहसीलदार प्रतापनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया और शीघ्र मांगों पर कार्यवाही की मांग की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय व्यापारी और जनप्रतिनिधि सोमवार को लंबगांव बाजार में एकत्रित हुए और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटे तक धरना देते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर पंचायत लंबगांव क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की जर्जर स्थिति बनी है। 4 किमी क्षेत्र में डामरीकरण की मांग कर रहे हैं,लेकिन कार्यदायी लोनिवि सुनवाई को तैयार नहीं है। जिस कारण दुकानों में धूल मिट्टी उड़ने से व्यापारी परेशान हैं। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रोशन रांगड़ ने कहा कि नगर पंचायत लंबगांव में झूलते बिजली के तार खतरे का सबब बने हैं। लंबगांव में लोगों के आवासीय भवनों के आसपास झूल रहे बिजली के तारों से कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है, लेकिन विद्युत विभाग भी लापरवाह बना है। जबकि कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। धरना स्थल पर स्थानीय नेता मुरारी लाल खंडवाल, सौरव रावत, नीरज रांगड़ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें- राजपुर विधानसभा के सैकड़ों युवा आप में हुए शामिल, आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने दिलाई सदस्यता

78049

You may also like