आम आदमी पार्टी का कई जगह प्रदर्शन, कुम्भ में कोरोना की फर्जी जांच में दोषियों को सजा देन की मांग तेज

June 24, 2021 | samvaad365

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की तीरथ सरकार को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है। जिसमे आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा के नेतृत्व में आप कार्यक्रताओं ने हाथ में मटका लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत के आवास में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।इस दौरान आप प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने कहा कि कुम्भ में तीरथ सरकार ने कोरोना महामारी में आरटीपीसीआर टेस्ट के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

वहीं मलेथा स्थित भाजपा विधायक विनोद कंडारी के कैम्प कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई । धरने पर बैठे देवप्रयाग के संगठन मंत्री धर्म सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्दार कुम्भ में कोरोना की फर्जी जांच को लेकर घोटाला उजागर हुआ है। आम आदमी पार्टी घोटाले के दोषियों को सजा देने सहित उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।

नई टिहरी हनुमान चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बजरंग बली की मूर्ति के नीचे बैठकर धरना दिया और भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाए । आप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार कई तरह के घोटालों में लिप्त है जिसके आधार पर भाजपा को इस्तीफा दे देना चाहिए साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर कर्मकार बोर्ड कल्याण बोर्ड हरिद्वार में हुए घोटाले को लेकर भी सीबीआई जांच की मांग की ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंकोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए एम्स ऋषिकेश ने तैयारी की शुरू,बच्चों के लिए बनाया जा रहा है 100 बेड का कोविड वार्ड

 

63004

You may also like