हरिद्वार में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की तैनाती के बावजूद नहीं थम रहे अपराध

February 3, 2019 | samvaad365

अपनी तैनाती के बाद से ही तेजी से बढ रहे अपराधिक ग्राफ को रोकने में नाकाम हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी नित नये प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन अपराधिक घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रहीं। जनपद हरिद्वार में दो साल पहले अपराधियों पर नकेल कसने और विवादों को स्थानीय स्तर पर निपटानें के लिेए बनाई गई बीट पुलिसिंग की व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड चुकी है। जगह-जगह स्थापित किये गये बीट पुलिस कक्ष शराबियों और जुंआरियों के अड्डे बन चुके हैं लेकिन जनपद के नये कप्तान को बीट पुलिस की ये व्यवस्था रास नहीं आ रही।

जनपद हरिद्वार में आखिर की क्राईम रेट में क्यों तेजी से इजाफा हो रहा है… इसका खुलासा बीट पुलिस कक्ष में शराब की बोतलें और गंदगी देख कर लगाया जा सकता है। स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए दो साल पहले पूरे जनपद में लाखों खर्च कर ये बीट पुलिस कक्ष बनाये गये थे और बीट पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई थी… जिसके चलते अपराधिक वारदातों में कमी तो आई ही… छोटे-मोटे झगडे भी स्थानीय स्तर पर निपटने लगे और अपराधियों की धरपकड तेज हुई लेकिन हरिद्वार के नये पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी को ये बीट बाक्स रास नहीं आ रहे… एसएसपी का कहना है कि इन बीट बाक्स की ज्यादा उपयोगिता नहीं है

हरिदवार में पिछले पंद्रह दिनों से तेजी से क्राईम रेट बढा है… पिछले पंद्रह दिनों में अकेले कनखल क्षेत्र में ही चैन स्नैचिंग की तीन वारदातें हुईं हैं… महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं। दिनदहाडे लूट और चोरी की घटनाओं के चलते लोग दहशत में है। इऩ बीट बाक्स पर पहलेे हमेशा पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती थी लेकिन इन दिनों बीट बाक्स में पुलिस नहीं शराबियों और जुंआरियों का जमावडा है लिहाजा क्राईम बढना लाजमी है। महिलाएं दहशत में हैं… क्या कहना है लोगों का… आप भी सुनिेए…

एसएसपी की नई थ्योरी किसी के भी गले नहीं उतर रही… एक ओर तो अपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं अपराधियों की धरपकड भी कम हुई है… जनता में पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है… ऐसे में बीट पुलिस कक्ष में शराबियों और जुंआरियों की मौजूदगी सरकार की साख़ पर भी बट्टा लगा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री का बड़ा बयान, राम मंदिर को लेकर कहा ये…

यह खबर भी पढ़ें-संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 5 मार्च को होगा भारत बंद

हरिद्वार/नरेश तोमर

31685

You may also like