धनोल्टी: ग्रामीणों की सरकार से मांग… गांव के पीछे सुरक्षा दीवार बनाने की अपील

July 3, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: विकास खण्ड जौनपुर थत्यूड़ के ग्राम पंचायत थापला गांव के लोगों ने गांव के पीछे सुरक्षा दीवार बनाए जाने की मांग सरकार व प्रशाशन से की है। आपको बता दें की बरसात के समय में गांव के ठीक पीछे वाले भाग से गांव के बीचो बीच पानी के साथ साथ मलबा आ जाता है। गांव वालों का कहना है कि यदि भविष्य में 2013 की भीषण आपदा की तरह बारिश हुई तो गांव को खतरा हो सकता है जिसे देखते हुए गांव के लोगों ने इस सम्बन्ध में गांव के ठीक पिछे सुरक्षा वॉल दिए जाने विषयक प्रार्थना पत्र प्रभारी मन्त्री टिहरी धन सिंह रावत को दिया। गांव में सुरक्षा दीवार की मांग करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा, प्रवीण राणा, शुरवीर सिंह रावत, बचन रावत पूर्व प्रधान, रणवीर सिहं पूर्व प्रधान सम्मलित थे।

https://youtu.be/pCy_qfzKME8

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: इलाज के दौरान 8 साल की बच्ची की मौत… झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था इलाज

संवाद365/सुनील सजवाण

51402

You may also like