रामनगर तहसील में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

July 3, 2022 | samvaad365

आज रामनगर कानियाँ नई बस्ती के दर्ज़नों ग्रामीणों ने एक माह पूर्व विनोद की हत्या की आशंका जताते हुए एक ग्रामीण पर हत्या का लगाया आरोप,ग्रामीणों ने कहां कि हम सब ग्राम कानियां नईबस्ती के निवासी है। हमारे गाँव में एक व्यक्ति जो गांव में शराब का कारोबार करता है,ग्रामीणों ने कहाँ कि वह व्यक्ति वर्षों से शराब पीकर गाँव में गुजरते समय गन्दी गन्दी गालियां देता है।उन्होंने कहाँ कि दिनांक 2 जुलाई 2022 की रात्रि को भी शराब में धुत होकर गाली गलौच करने लगा और कहने लगा मैंने एक को चादर उड़ा कर घाट पहुँचा दिया है,अब और लोगो की बारी है,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह कह रहा था कि मैं एक-एक करके और भी कई सारे लोगो को चादर उढ़ाकर घाट पहुंचा दूँगा।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गाँव के विनोद चन्द्र का शव गाँव से लगे गधेरे के पास पड़ा मिला था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से विनोद के शरीर पर एवं सिर में गहरे घाव थे, जिनके चलते उसकी मृत्यु हुई थी।वहीं ग्रामीणों ने कहां की पुलिस को पहले भी अवगत कराया गया था कि एक व्यक्ति अवैध शराब का धन्धा-चला रहा है और उसी पर इस वारदात की घटना प्रकट की गई थी,
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा देर शाम भी ग्रामीणों से कहाँ गया कि एक को चादर उड़ा कर घाट पहुँचा दिया है”, और अभी अब बाकी लोगों की बारी है,ग्रामीणों ने पुलिस से कहां कि उक्त व्यक्ति के द्वारा कही गयी बातों का संज्ञान लेते हुए जाँच कर शीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें।

वहीं रामनगर कोतवाली से मौके पर पहुंचे व मामले की विवेचना कर रहे एसएसआई भुवन चंद्र मासिवाल ने कहा कि हमारे द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है,जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान प्रति निधि सुरेश घुघत्याल, सुबोध चमोली,पुष्कर कुमार,हरीश चंद्र,प्रकाश राम,हेमन्त चन्द्र,हेमन्त कार्की,रमेश चन्द्र,त्रिलोक चन्द्र,तारा देवी,हिरूली देवी,धना देवी,पना देवी,लछीमा देवी,विमला देवी ,गीता त्यागी,जानकी देवी,हेमा देवी,आदि ग्रामीण मौजूद थे।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- चमोली में करोड़ों की लागत से बने पुल में हुए गड्ढे , सीमा सड़क संगठन की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

77937

You may also like