जिला पंचायत टिहरी ने महज 20 लाख रूपए में 1500 मीटर की ऊंचाई पर घंटाकर्ण मंदिर में कराई जलापूर्ति

December 22, 2020 | samvaad365

महज 20 लाख के खर्च में आठ हजार फीट की ऊंचाई पर कराई जलापूर्ति
घंडियाल डांडा के घंटाकर्ण मंदिर में सोलर पंपिंग योजना से पहुंचा पानी

टिहरी: जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के विशेष प्रयास से करीब आठ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घंडियाल डांडा में भगवान घंटाकर्ण मंदिर में सोलर पंपिंग से पानी पहुंच गया है. मंदिर में पेयजल आपूर्ति होने पर मंदिर समिति के सदस्यों और भक्तों ने खुशी जताते हुए उनका आभार जताया है. इस योजना पर महज 20 लाख रूपए ही खर्च हुए हैं.

बता दें कि घंडियाल डांडा में भगवान घंटाकर्ण का पौरणिक मंदिर है. इस मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार भी हुआ है. जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिपं सदस्य रघुवीर सजवाण ने गत माह मंदिर में जलापूर्ति की व्यवस्था का आश्वासन दिया था। जिसके बाद गजा के कखर्याली पेयजल स्रोत से सोलर पंपिंग के जरिए सोमवार को मंदिर में पानी की आपूर्ति हो गई है। इससे पूर्व मंदिर में तीन किमी की खड़ी चढ़ाई से खच्चरों से पानी का ढुलान किया जाता था। मंदिर में पानी पहुंचाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि दशकों से लोग मंदिर में पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे थे.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के साथ गत माह गजा में हुए कार्यक्रम में उन्होंने मंदिर में पानी पहुंचाने की ठानी। इसके लिए करीब 20 लाख की धनराशि स्वीकृत कर कार्य शुरू कराया गया। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सोलर पंपिंग योजना से जलापूर्ति की सहमति बनी थी.

जलापूर्ति होने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, सचिव बुद्धि सिंह रावत, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बिजल्वाण, सह सचिव अशोक बिजलवाण, वीर सिंह रावत ने मंदिर में पानी पहुंचाने को किए गए प्रयासों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया है। अब उन्होंने सरकार से मंदिर की पहुंच के लिए सड़क बनाने की मांग की है। अत्याधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण पेयजल की समस्या बनी रहती थी। इतनी कम लागत में पंपिंग योजना बनने से लोग अब जल निगम और अन्य संस्थाओं की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। करोड़ रूपए पंपिंग योजना के निर्माण पर खर्च हो रहे हैं बावजूद इसके आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में जिला पंचायत का सोलर पंपिंग योजना का प्लॉन पहाड़ी क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकती है.

आठ हजार फीट की ऊंचाई पर पहली सोलर पंपिंग योजना

जिला पंचायत टिहरी ने महज 20 लाख रूपए में 1500 मीटर की ऊंचाई पर घंटाकर्ण मंदिर में जलापूर्ति कराई है। जिला पंचायत के एई सतीश त्रिपाठी ने बताया योजना पर 5 हॉर्स पॉवर की दो मोटर, सोलर प्लेटें और दो स्टेज में पंपिंग की जाएगी। स्त्रोत और योजना के मध्य में दो टैंक बनाए गए हैं। पानी एचडीपीई पाइप से मंदिर में बने टैंक में पंपिंग होगा। जिसके बाद लाइन से मंदिर परिसर में आपूर्ति होगी। सर्दियों में चार से छह और गर्मियों में आठ घंटे तक पंपिंग होगी। इतनी ऊंचाई पर यह प्रदेश की पहली सोलर पंपिंग योजना है.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

56820

You may also like