UPSC IES परीक्षा में 9वीं रैंक लाने वाली दिव्या थलवाल को किया गया सम्मानित

January 1, 2023 | samvaad365

यूपीएससी की आईईएस परीक्षा में ऑल इंडिया 9वीं रैंक लाने वाली दिव्या थलवाल को देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति ने सम्मानित किया। मसूरी में दिव्या थलवाल एवं उनके पिता पवन थलवाल माता अनीता थलवाल को सम्मानित किया गया। देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति की ओर से अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, संरक्षक बिजेंद्र पुंडीर एवं कोषाध्यक्ष विनोद कंडारी ने इंडियन इकोनोमिक्स सर्विस की परीक्षा 9वीं रैक से पास करने पर दिव्या थलवाल को गुलदस्ता व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
पहाडों की रानी मसूरी की यह पहली युवती है जिसने इस कठिन परीक्षा को 9वीं रैक के साथ पास किया व मसूरी तथा उत्तराखंड का नाम रोशन किया। मूल रूप से टिहरी जनपद के प्रताप नगर क्षेत्र स्थित ग्वाड़ गांव निवासी पवन थलवाल एवं अनीता थलवाल की पुत्री दिव्या थलवाल की शिक्षा मसूरी के वेवरली व वाइनबर्ग एलन स्कूल से हुई। उन्होंने बताया कि वाइनबर्ग एलन स्कूल से इंटर की परीक्षा में मसूरी टॉप किया था व उसके बाद दिल्ली विश्व विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की व संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी शुरू की। इसी के साथ आईईएस की परीक्षा दी व उसके 9वीं रैक से पास की। उन्होंने कहाकि इसके साथ ही वह आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

(संवाद365/ राजवीर रौंछेला)

84493

You may also like