डीएम आशीष चौहान ने ली जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक

October 14, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी बोर्ड परीक्षा 2023 के दृष्टिगत जनपद में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई.

बैठक में बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए जनपद में कुल 87 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए।यह सभी परीक्षा केंद्र मिश्रित परीक्षा केंद्र है जिनमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं संपन्न करायी जायेंगी। इस बार 3 नये परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किये गये हैं, जिनमें राइका पिलखी, राइका विर्थी एवं राइका टिम्टा शामिल हैं.

मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 में जनपद में कुल 12822 बच्चे परीक्षा देगें, जिनमें हाई स्कूल के 6287 बच्चे एवं इंटरमीडिएट के 6535 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में 6287 में से 6223 बच्चे संस्थागत परीक्षा व 64 बच्चे व्यक्तिगत परीक्षा देंगे। जबकि इंटरमीडिएट में 6535 में से 6389 बच्चे संस्थागत परीक्षा एवं 146 बच्चे व्यक्तिगत परीक्षा देंगे.

(संवाद 365, मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-   कोटद्वार- निगम में 23 लाख रुपये घोटाले को लेकर नगर आयुक्त ने करायी नामजद रिपोर्ट दर्ज

82114

You may also like