डीएम ने किया राहत शिविरों का निरीक्षण…भारत नेपाल सीमा पर फंसे हैं नेपाली मजदूर

April 1, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़ के सीमान्त क्षेत्र धारचूला में नेपाल जाने वाले नेपाली मजदूर, फंसे हैं.  जिला प्रशासन द्वारा उनके रहने एवं भोजन की ब्यवस्था की गई है, इसके लिए धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी एवं झूलाघाट में राहत शिविर लगाए गए हैं. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने धारचूला पंहुचकर इन शिविरों में रह रहे नेपाली नागरिकों से मिलकर उन्हें पूर्ण भरोसा दिलाया कि उन्हें इस लॉक डाउन के दौरान भोजन, रहने के साथ ही मेडिकल व्यवस्था के साथ ही पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने सभी शिविरों में रह रहे नागरिकों को अवगत कराया कि आगामी 15 अप्रैल तक किसी भी ब्यक्ति को कहीं भी आवागामन नहीं करना है.

(संवाद 365/ नीरज कुमार )

यह खबर भी पढ़ें-चमोली जिले में खाद्यान बैंक का शुभारंभ…इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

 

48248

You may also like