पौड़ी अस्पताल के चिकित्सक शाम ढलने के बाद गायब ,पौड़ी डीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

June 28, 2021 | samvaad365

पौड़ी में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए पौड़ी के डीएम विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में डीएम ने ल्वाली में पहुंचकर यहां के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षक किया तो मालूम हुआ कि अस्पताल के चिकित्सक शाम ढलने के बाद यहां उपस्थिति नहीं रहते। जबकि आवासीय भवन भी पास में ही बने हैं इसपर सफाई देते हुए डाॅक्टर ने बताया कि आवासीय भवन की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसको लेकर डीएम ने सीएमओ को आवासीय भवनों का डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

संवाद365,भगवान सिंह

यह भी पढ़ें-रामनगर : रक्षामंत्री ने किया 6 पुलों का वर्चुअल लोकार्पण , मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने जताया आभार

63134

You may also like