श्रीदेव सुमन विवि के नव नियुक्त कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने ग्रहण किया कार्यभार

December 2, 2019 | samvaad365

टिहरी: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति डा. पीपी ध्यानी कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार विवि मुख्यालय बादशाहीथौल पहुंचे। रविवार को श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. ध्यानी ने कहा कि कर्म ही पूजा है। काम करने के ही बदौलत यहां पहुंचा हूं। सेवाकाल के अंतिम पड़ाव में जिले की सेवा करने का मौका मिला है। श्रीदेव सुमन जैसे ऊंचे व्यक्तितत्व के समान ही विवि को नई ऊंचाईयों पर ले जाना लक्ष्य ही मेरा है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनौतियों का समझना और उन चुनौतियों को अवसर में बदलना उनकी प्राथमिकता है।

नव नियुक्त कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने आगे कहा कि भारत सरकार में ढाई दशक, यूपी सरकार में एक दशक कार्य किया। देश-विदेश में सेवा करने के बाद पहली बार जिले में कार्य करने का मौका मिला। विवि के प्रशासनिक और अकादमिक ढांचे को दुरूस्त किया जाएगा। परीक्षा सिस्टम को दुरूस्त करना, विवि के एफिलिएशन को पारदर्शी व बेहतर करना, भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल शोध संस्कृति को बढ़ावा देना भी प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने विवि से हटाए गए कर्मियों के सवाल पर कहा कि सोमवार को उनका एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर वार्ता कर सकता है। देहरादून में कैंप कार्यालय के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्य संस्कृति में बदलाव दिखेगा। विवि का कैंपस बनाना, विवि के भीतर स्थित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को शिफ्ट करने सहित अन्य समस्याओं को समझने के बाद कार्रवाही की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: रजनी भंडारी समेत 26 जिला पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

यह खबर भी पढ़ें-HNBGU का सातवां दीक्षांत समारोह… राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी गई मानक उपाधि

संवाद365/बलवंत रावत

44011

You may also like