डीएम देहरादून के पद से हटाए गए डॉ राजेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया स्वास्थ्य सचिव

July 19, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर 2 आईएएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में किया फेरबदल, देहरादून डीएम के पद से हटाए गए डॉक्टर आर राजेश कुमार को स्वास्थ्य सचिव (प्रभारी) बनाया गया है। अपर सचिव सोनिका से वर्तमान में दिए गए सभी कार्यभार हटा कार सिर्फ देहरादून जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी सीईओ की ही जिम्मेदारी सौंपी गई। वेटिंग में रखे गए आईएएस डॉ राजेश कुमार को सचिव (प्रभारी), चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मिशन निदेशक, एन०एच०एम०, आयुक्त, स्वास्थ्य तथा PD/UK Health System Dev. Project की जिम्मेदारी दी गई है। IAS सोनिका से अपर सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नागरिक उड्डयन, मा० मुख्यमंत्री मिशन निदेशक, एन०एच०एम० PD/UK Health System Dev. Project तथा आयुक्त, स्वास्थ्य के पद से मुक्त किया गया है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- देहरादून: आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक

78640

You may also like