डॉ वरुन गुप्ता की पुस्तक मैनेजमेंट छात्रों के लिए लाभकारी 

February 24, 2021 | samvaad365

देहरादून: जाने माने शिक्षाविद और उद्यमी डॉ वरुन गुप्ता द्वारा लिखी गई  पुस्तक लीडिंग विद  (Negotiation Skills) नेगोटिएशन स्किल -दा  अंटेम्ड स्किल मैनेजमेंट के छात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है.

यह पुस्तक बताती है की   (Negotiation Skills) नेगोटिएशन एक आर्ट कैसे है और कैसे की जाती है।  डॉ वरुण गौरव शिक्षा पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं और वर्तमान में नेशनल एडवाइजर सिक्योरिटी (एनएचआरओ) व पीस एम्बेसडर यू एनएसडीजी हैं.

इस पुस्तक पर ख़ुशी जाहिर करते हुए डॉ वरुन गुप्ता ने कहा की देश में लॉक डाउन लगा हुआ था और यही समय का सदुपयोग करते हुए मैंने यह पुस्तक लिखने की ठानी और समय पर आपके सामने भी है. मैं आज के युवाओं से कहता हूँ की हर समय का सदुपयोग करना सीखें.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- राजनीतिक द्वेष के चलते मेरे और मेरी परिवार को बदनाम करने की साजिश: घनसाली बीजेपी विधायक शक्तिलाल शाह

58785

You may also like