हल्द्वानी शहर में गहरा सकता है पेयजल संकट, वाटर फिल्टर प्लांट की नहर हो रही है रिपेयर

September 16, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी शहर में अगले कुछ दिन पेयजल संकट गहरा सकता है, वजह यह है की गौला बैराज से शीशमहल वाटर फ़िल्टर प्लांट को जाने वाली नहर को रिपेयर किया जा रहा है, बताया जा रहा है। कि इस नहर में लीकेज़ आ गया था। जिसके बाद पेजयल आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई।  वहीं पेयजल सप्लाई के ठप होने से 12 सरकारी और अन्य प्राइवेट टैंकरो से हलद्वानी शहर के अनेक इलाकों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जल संस्थान के कंट्रोल रूम का भी नम्बर जारी किया गया है. जिस पर आम जनता की शिकायत आने के बाद टैंकर को उक्त स्थान के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं क्षेत्र में पानी की किल्लत भी कई जगहों पर देखने को मिल रही है।

वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के मुताबिक़ जब गौला नदी का जल स्तर 50 से 55 क्यूसेक होता है तो लिकेज से पानी नहीं मिल पाता इसलिए रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही पानी की सप्लाई प्लांट से की जाएगी।

(संवाद 365/अंकित शाह )

https://youtu.be/nqQainOKQX8

यह भी पढ़ें-टिहरी अस्पताल में आईसीयू की स्थापना, विधायक ने जाताया सीएम का आभार

 

54359

You may also like