टिहरी- देवप्रयाग में कोहरे के कारण डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 घायल

July 27, 2021 | samvaad365

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग एनएच 58 पर देवप्रयाग की तरफ से आ रहा एक ट्रक डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा.  27/07/2021 को देर रात करीब 1:16 मिनट पर पिकेट ड्यूटी पौड़ी तिराहा में नियुक्त होमगार्ड आलोक कुमार ने सूचना दी कि पौड़ी तिराहा से पहले देवप्रयाग की तरफ एक ट्रक खाई में गिर गया है इस सूचना पर मैं SO मय कर्म गणों व आपदा इक्यूपमेंट के घटनास्थल पर पहुंचा तो पौड़ी तिराहा से पहले एक ट्रक लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा था.

घायलों की तलाश हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया खाई में 1 व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला पूछने पर उसके द्वारा बताया कि हम लोग नंदप्रयाग से सब्जी लेने नजीबाबाद जा रहे थे हम लोग ट्रक में कुल 3 व्यक्ति थे। बारिश व घना कोहरा होने के कारण अचानक ट्रक खाई में गिर गया है मैं यंहा पर ट्रक से छिटक गया था अन्य 2 व्यक्ति कंहा हैं मुझे नही पता । रेस्क्यू कर उनकी तलाश की गई तो दो व्यक्ति गंभीर हालत गंगा किनारे खाई में अलग -अलग स्थान पर गिरे थे जो बोल नही रहे थे काफी घायल थे जिनके सिर और शरीर पर काफी चोटे थी। रात्रि में ट्रक का कोई पता नहीं चल पाया.

अत्यधिक अंधेरा व बारिश होने के करण रेस्क्यू में काफी कठिनाई हो रही थी रेस्क्यू में मदद हेतु थाना देवप्रयाग पौड़ी एंव तहसीलदार देवप्रयाग को भी अवगत कराया जो तुरन्त घटना स्थल पर मय फोर्स पहुंचे। सभी ने मिलकर सयुंक्त रेस्क्यू से घायल व्यक्तियों को गहरी खाई से निकाला। सभी को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से निकटतम हॉस्पिटल बागी भेजा । बारिश एवं अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक प्रताप व नारायण दीप की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें एम्स ऋषिकेश हेतु रेफर किया गया है घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

(संवाद365,भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-   टिहरी: कण्डीसौड़ पहुंचे मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत का हुआ जोरदार स्वागत

64220

You may also like