आफत की बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें… नदी नाले आए उफान पर सफर बना जोखिम वाला

August 5, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली में आफत की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नदी नाले उफान बहने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवाज आही कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो उर्गम घाटी के लोगों को है यहां पर कल्प गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कच्चे पुल बह  गए हैं जिस पर लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं आप तस्वीरो में देख सकते कि किस तरीके से लोग ऊफानी नदी को कूदकर पार कर रहे हैं 2013 की आपदा के बाद आज तक इन जगहों पर पक्के पुलों का निर्माण नहीं हो पाया है जिसकी वजह से लोग आज भी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी )

यह खबर भी पढ़ें-हमारे राज्य के अनमोल रत्न है भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी-त्रिवेंद्र रावत

 

40009

You may also like